कुंदन कुमार, पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज शनिवार (24 मई) को अपने नए रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने साथ एक युवती की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं.” वहीं, अब तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
तेज प्रताप यादव और अनुष्का की तस्वीरें वायरल

सामने आई तस्वीरों में अनुष्का यादव अपनी मांग में सिंदूर लगाए हुए दिखाई दे रही है. साथ ही एक तस्वीर में वह छननी से तेज प्रताप को निहारती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ शादी कर ली है?
तेज प्रताप यादव का फेसबुक पोस्ट

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने आज अनुष्का यादव के साथ अपने प्यार का इजहार करते हुए फेसबुक पर लिखा था कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें