पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने हलचल मचा दी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ जयचंद उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन्हें मरवाने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तेज प्रताप का वीडियो
तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में बैठे हुए किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान तेज प्रताप कहते हैं- जयचंद मुझे मरवाना चाहता है। मेरी रैलियों में लोगों को भेजकर तोड़फोड़ करवा रहा है।
वीडियो में वह आगे केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए कहते हैं कि उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।
हमारे दुश्मन हर जगह सक्रिय हैं
तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कुछ जयचंद मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दुश्मन पूरी तरह हर जगह सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी राजनीतिक गतिविधियों में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है और रैलियों के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है।
राजद से अलग, नई राह पर तेज प्रताप
लालू प्रसाद यादव के परिवार में राजनीतिक मतभेदों की खबरें पहले भी चर्चा में रही हैं। तेज प्रताप ने बीते दिनों अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की थी और अब वह इस पार्टी के बैनर तले सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अलग होकर अपनी नई राजनीतिक दिशा तय की है। तेज प्रताप यादव का यह बयान न केवल बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है, बल्कि उनके समर्थक भी इस दावे से हैरान हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या केंद्र सरकार तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाने पर कोई कदम उठाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

