पटना। बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। दानापुर स्थित अपने नए कार्यालय “टीम तेज प्रताप” का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता इस समय चुनावी समीकरण या सीटों की राजनीति नहीं है, बल्कि संगठन को मजबूत करना और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है।
कार्यकर्ताओं से जुड़कर उनकी बात सुनूंगा
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा टीम तेज प्रताप का कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। इसके जरिए पूरे बिहार में कार्यक्रम किए जाएंगे। जहां-जहां जनता की मांग है, मैं वहां जाऊंगा और कार्यकर्ताओं से जुड़कर उनकी बात सुनूंगा। उनका यह बयान संकेत देता है कि वे धीरे-धीरे अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने में लगे हैं।
चुनाव लड़ने पर चुप्पी
जब तेज प्रताप से पूछा गया कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी इस पर विचार नहीं किया गया है। फिलहाल संगठन को मजबूत करने पर ही फोकस है। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि तेज प्रताप अभी अपनी रणनीति सार्वजनिक नहीं करना चाहते और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं।
विवादों से घिरे लेकिन सक्रिय
तेज प्रताप यादव लंबे समय से विवादों में रहे हैं। अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ फोटो वायरल होने के बाद उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से दूर कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद तेज प्रताप ने राजद या अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई सीधा हमला नहीं बोला है। हां, उन्होंने तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने से परहेज किया और इसकी आलोचना की।
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और गठबंधन-सीट बंटवारे की चर्चाओं के बीच तेज प्रताप यादव का संगठन पर जोर देना कई राजनीतिक संकेत देता है। वे स्पष्ट कर रहे हैं कि अब वे केवल नाम के नेता नहीं, बल्कि जनता के बीच रहकर अपनी अलग राजनीतिक जमीन बनाना चाहते हैं।
पॉलिटिकल ब्रांडिंग पर कर रहे काम
तेज प्रताप यादव का यह कदम न केवल उनके लिए बल्कि बिहार की राजनीति के लिए भी अहम है। अगर वे अपने संगठन को मजबूत कर लेते हैं तो भविष्य में वे चुनावी समीकरण बदलने वाले नेता साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर, तेज प्रताप यादव धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से अपनी “पॉलिटिकल ब्रांडिंग” पर काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें