Tej Pratap Yadav News: लालू यादव को बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप ने ऐसी सभी खबरों को भ्रामक बताते हुए इसपर विश्वास नहीं करने की अपील की है. गौरतलब है कि अनुष्का यादव संग उनके 12 साल पुराने कथित रिश्ते का खुलासे होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है.
तेज प्रताप यादव का पोस्ट
तेज प्रताप ने एक्स पर अपनी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की कुछ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं. बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरो पर विश्वास नही करे. जय हिन्द..जय बिहार…जय राजद.”
पार्टी में कुछ जयचंद और लालची लोग…
दरअसल, 1 जून को तेज प्रताप ने पिता लालू यादव मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव के नाम एक खुला पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.
भाई तेजस्वी के लिए कही थी ये बात
वहीं, तेजस्वी के लिए लिखा था कि, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.
वहीं, अब तेज प्रताप ने यह पोस्ट किया है कि पार्टी में मौजूद जयचंद ने उनके खिलाफ गोदी मीडिया से मिलकर उनके द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने का अफवाह फैलाया है. हालांकि पार्टी में कौन जयचंद है, इसे लेकर अभी तक उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को सीएम नीतीश ने बताया हृदयविदारक, तेजस्वी यादव और मांझी ने भी जताया दुख
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें