Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपना बकाया बिजली बिल जमा किया है। तेज प्रताप यादव ने तीन साल का बकाया बिजली बिल जमा किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल तीन साल से बिजली बिल नहीं जमा करने के बावजूद उनका कनेक्शन चालू था, जिससे विभाग के ऊपर सवाल खड़े हो रहा है।

3 साल बाद जमा किया बिजली बिल

दरअसल, पटना के बेउर इलाके में स्थित तेज प्रताप यादव के मकान पर करीब 3 लाख 61 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था, जिसको उन्होंने जमा कर दिया है। विभागीय दस्तावेजों के अनुसार, तेज प्रताप ने आखिरी बार 20 जुलाई 2022 को बिजली बिल जमा किया था।

इसके बाद लगभग तीन वर्ष तक लगातार बिल का भुगतान नहीं हुआ, जबकि उनकी मासिक खपत करीब 500 यूनिट मानी जा रही है। बकाया बिल, बढ़ते सरचार्ज और ब्याज के कारण कुल बकाया 3.5 लाख रुपये से अधिक पहुंच गया था। इसके बावजूद विभाग ने उनका कनेक्शन नहीं काटा। जिससे विभाग पर सवाल खड़े हो रहे थे।

25 हजार बकाया होने पर कट जाता है कनेक्शन

बता दें कि नियमों के अनुसार, यदि किसी भी उपभोक्ता का बकाया 25,000 रुपये से अधिक होते ही उसका कनेक्शन काट दिया जाना चाहिए। लेकिन तेज प्रताप के मामले में ऐसा नहीं हुआ, जिससे विभाग पर VIP ट्रीटमेंट का आरोप लग रहा है। वहीं बड़े पैमाने पर शहरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, जहां रिचार्ज न होने पर बिजली स्वतः कट जाती है, लेकिन तेज प्रताप के घर पर अभी भी पोस्टपेड मीटर लगा होने के कारण यह सुविधा लागू नहीं थी।

विभाग ने अधिकारियों को दिया निर्देश

मामला सामने आने के बाद तेज प्रताप ने बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। विभाग का कहना है कि हम किसी उपभोक्ता को पहचान के आधार पर छूट नहीं देते, सिर्फ कंज्यूमर आईडी देखते हैं। हालांकि विभाग का यह स्पष्टीकरण महज खानापूर्ती प्रतित होती है।

विवाद बढ़ने के बाद बिजली विभाग ने सभी इंजीनियरों, कार्यपालक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को नोटिस जारी कर दिया है। निर्देश दिया गया है कि सभी पुराने बकाएदारों की तुरंत वसूली की जाए।

ये भी पढ़ें- सशस्त्र सेना झंडा दिवस: ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार ने CM नीतीश को लगाया फ्लैग, मुख्यमंत्री ने अंशदान कर प्रकट किया सम्मान