Bihar Hijab Controversy: हिजाब विवाद का मामला बिहार और देश में अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम नीतीश द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने वाले वायरल वीडियो पर अब लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेज प्रताप ने कहा है कि, मुख्यमंत्री को हिजाब नहीं खींचना चाहिए था।
इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने क्या किया और क्या नहीं किया, यह उनका काम है और उस पर वे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि जिस तरह से हिजाब या बुर्का खींचने की बात सामने आ रही है, वह बिल्कुल गलत है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। तेज प्रताप यादव ने यह बयान एक इंटरव्यू के दौरान हिजाब विवाद को लेकर किए गए सवाल पर दिया।
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि, अगर किसी बात को लेकर विरोध या असहमति है तो उसे शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से रखा जाना चाहिए। किसी महिला के पहनावे को लेकर इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद हिजाब विवाद को लेकर राजनीतिक माहौल और गरमाता नजर आ रहा है।
हिजाब विवाद में फंसे सीएम नीतीश….
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सीएम पर एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने की कोशिश का आरोप लगाया गया। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा और फिलहार देश और बिहार में राजनीतिक बहस का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बर्फबारी के बाद बिहार में बढ़ी कनकनी, 18 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, स्कूल बंद करने के आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


