Tej Pratap Yadav Threat: राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को फोन पर धमकी मिली है. इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में भागलपुर के आर्यन नाम के एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
अपनी शिकायत में तेज प्रताप यादव ने धमकी देने वाले शख्स पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने सहित फोन कर धमकी देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले पर भगलपुर के एसपी को जानकारी दे दी गई है. खुद को डॉक्टर बताने वाले आर्यन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
FIR में लिखी गई हैं ये बातें
पटना के सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि डॉ आर्यन यादव (पिता-डॉ० मनोज कुमार बंधु, पता-दुर्गा बाड़ी, मसाकचक) भागलपुर का निवासी है. भागलपुर में कार्यक्रम की झूठी जानकारी के बैनर-पोस्टर के माध्यम से लगा कर लगातार बदनाम कर रहा है. जबकि,वहां किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम नहीं है.
ये भी पढ़ें- इमामगंज की पहली महिला विधायक ने समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न, MLA बनते ही दीपा मांझी ने जनता से किया ये वादा
ये व्यक्ति पहले से ही तेज प्रताप के नाम पर काफी फ्रॉड कर चुका है, कई लोगों से पैसे भी लिया है. तेज प्रताप के नाम का सहारा लेकर अपराधिक गतिविधि में लिप्त रहा है. साथ ही लोगों के बीच गलत जानकारी फैला रहा है. इसकी वजह से पूर्व मंत्री काफी ज्यादा आहात और मानसिक तनाव में हैं. तेज प्रताप की ओर से उनका निजी सहायक मिशाल कुमार सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पूरे देश में यह नारा, पीएचईडी मंत्री ने कहा- बिहार की चारों सीट पर NDA की जीत इसका नतीजा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें