पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद जब तमाम टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल की बाढ़ सी आ गई है उसी बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने इन सर्वेक्षणों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते और असली फैसला जनता के हाथ में है।

14 नवंबर को क्या होगा

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता। हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा, देखते हैं क्या होता है। उनके इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वे न तो विपक्ष के अनुमानों से चिंतित हैं और न ही समर्थकों की अति-उत्सुकता में बहना चाहते हैं।

मैं महुआ सीट जीत रहा हूं

महुआ सीट से अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए तेज प्रताप ने कहा मैं महुआ सीट जीत रहा हूं। लेकिन हम जश्न की तैयारी नहीं, हम काम की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें इस बार विकास, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर वोट दिया है, न कि किसी जाति या धर्म के आधार पर।

सुविधाओं को मजबूत करना

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। उन्होंने कहा हमारा फोकस युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए सहायता और महिलाओं की सुरक्षा पर है। चुनाव खत्म हो गया है अब काम शुरू करने का वक्त है।

विकास का मॉडल बनाऊंगा

जनशक्ति जनता दल प्रमुख ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की विचारधारा का हवाला देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा को ही राजनीति का असली धर्म मानते हैं। तेज प्रताप ने कहा मैंने जनता से वादा किया था कि अगर वे मुझे फिर मौका देंगे, तो मैं महुआ को विकास का मॉडल बनाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम कुछ भी हों, जनता के फैसले का वे सम्मान करेंगे।

लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि

तेज प्रताप ने कहा लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। हमें उसके निर्णय का आदर करना चाहिए। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि जनता ने तेज प्रताप के काम की तैयारी वाले वादे पर मुहर लगाई या नहीं।