Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर सियासी मेला लूट लिया है। तेज प्रताप के इस भोज में राजद सुप्रीमो लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्म खान समेत कई बड़े नेता व पार्टी प्रमुख पहुंचे और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया।

भोज आयोजन के सफल होने और पिता लालू यादव के उनके आवास पर पहुंचने से तेज प्रताप यादव गदगद नजर आए। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया है। मकर संक्रांति के मौके पर सभी लोगों को हमने न्यौता दिया। सभी लोग आए हैं। कुछ लोग रास्ते में होंगे जो आ रहे होंगे।

वहीं, जब उनसे यह पूछा गया की आपने कहा था कि लालू यादव की असली पार्टी राजद नहीं जजद है। आज पिता जी से आपकी क्या बातचीत हुई? जिसपर तेज प्रताप ने कहा कि, असली पार्टी है तभी ना पिता जी आए थे और अपना आशीर्वाद दिए। साथ ही उन्होंने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, राजद का जजद में विलय होगा।

हालांकि तेज प्रताप के इस भोज में उनके छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे, जिसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, तेजस्वी छोटे भाई हैं, न्योता भेज दिया है। थोड़ा लेट सोकर उठते हैं। साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य बयान में कहा कि, हो सकता है जयचंद ने उन्हें घेरा हो। मैं रात 9 बजे तक उनका इंतजार करूंगा।

खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे थे, उन्होंने राबड़ी आवास पर ही दही-चूड़ा खाकर सादगी के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान राबड़ी देवी उनके साथ नजर आईं।

ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद