पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों एक नई हलचल तेज होती दिख रही है, और इसके केंद्र में हैं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव। हाल ही में तेज प्रताप ने एक नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। आरजेडी से निष्कासन के बाद से ही वे खबरों में बने हुए हैं, लेकिन अब उनके इस डिजिटल कदम को उनके राजनीतिक भविष्य की नई पारी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

अपनी पहचान बनाने की ओर तेज प्रताप

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव अब खुद की एक अलग राजनीतिक पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उनके नए पेज पर लगातार गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिससे लगता है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी भूमिका को फिर से परिभाषित करना चाहते हैं।

जिसका कायम है प्रताप…

तेज प्रताप ने अपने नए पेज पर लिखा है – जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप। इस पंक्ति को लेकर सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह उनकी नई पार्टी या नए राजनीतिक मंच की शुरुआत का ट्रेलर हो सकता है। हालांकि तेज प्रताप ने आधिकारिक रूप से नई पार्टी बनाने की पुष्टि नहीं की है।

लालू-राबड़ी की तस्वीरें भी मौजूद

तेज प्रताप के नए सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें भी हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि भले ही वे पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं, लेकिन पारिवारिक संबंध अभी भी बरकरार हैं। इससे यह भी माना जा रहा है कि वे पारिवारिक असहमति के बावजूद घर से पूरी तरह दूरी नहीं बना रहे हैं।

निष्कासन के बावजूद विधानसभा में मौजूद

हालांकि लालू यादव द्वारा उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकालने की बात सामने आई थी – जिसका कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक निजी तस्वीर को माना गया – लेकिन इसकी कोई आधिकारिक सूचना विधानसभा को नहीं भेजी गई है। यही वजह है कि तेज प्रताप अभी भी विधानसभा में अपनी पुरानी व्यवस्था के तहत बैठते हैं।