Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार के इस ऐलान पर राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
‘चुनाव आने पर कर रहे हैं इस तरह की घोषणा’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, वो केवल घोषणा ही है। अभी तक किसी को मुफ्त बिजली मिली नहीं है। उन्हें पता है कि अब चुनाव आ रहा है, इसलिए इस तरह की घोषणा कर रहे हैं।
पारस अस्पताल हत्याकांड पर कही ये बात
वही पारस अस्पताल में घुसकर दिनदहाड़े हुई हत्याकांड पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, बिहार में अपराधी खुलकर तांडव मचा रहा है। यहां शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं, अस्पताल में घुसकर हत्या कर रहे हैं। यह अति का अंत है। असल में यह महाजंगलराज है। उन्होंने कहा कि, सरकार को अपराध पर लगाम लगाना चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें