कुंदन कुमार, पटना।बिहार चुनाव के पहले चरण को होने में अब महज 3 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में सियासी गतिविधियां और बयानबाजी अपने चरम पर है। इस बीच आज जहां पटना में पीएम मोदी का रोड शो होना है। वहीं, विपक्षी दल के नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के रोड शो और तेजस्वी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सिर्फ कहने से सरकार नहीं बनती- तेज प्रताप
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि, सब लोग अपना-अपना काम कर रहा है। हम भी अपना काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 तारीख को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, अभी सरकार बना नहीं है, कहने के लिए लोग कुछ भी कह सकता है। जबकि अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि, गिरफ्तारी तो होनी ही थी। जिसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह व्यक्ति गिरफ्तार तो होगा ही।
अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम नीतीश सिर्फ चुनावी दूल्हा है। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि. अखिलेश यादव के बारे में क्या कहा जाए। वह तो बाउंड्री फान जाते हैं, वह तो गेट फान जाते हैं।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सुरक्षा को लेकर के भी आपने कल सवाल उठाए थे? इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि, जिस तरीके से हमारे साथ मेहनत में जो घटना हुआ। हम केंद्र सरकार से सुरक्षा का मांग कर ही रहे हैं। हमले के पीछे हमारे जो विरोधी है, उनका हाथ हो सकता है, जयचंद का हाथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी ने मुख्यमंत्री को ‘हाईजैक’ किया’, सीएम नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव, कहा- बिहार में अब तेजस्वी सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

