Tej Pratap Yadav News: राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। तेज प्रताप का आरोप है कि मिशाल ने उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और उनके खिलाफ साजिश रची।

मिशाल के खिलाफ मिले सबूत

तेज प्रताप यादव ने एक बयान में कहा कि, “मिशाल सिंह मेरे यहां रहकर कुछ काम संभालते थे, लेकिन हाल ही में उनके खिलाफ मुझे कुछ ऑडियो, वीडियो और अन्य सबूत मिले हैं, जिनसे साफ होता है कि वह मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे। इसलिए मैंने उन्हें सभी कार्यों से स्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।”

गौरतलब है कि तेज प्रताप कुछ समय से यह संकेत दे रहे थे कि उनके खिलाफ कोई बड़ा प्लान चल रहा है, जिसमें उनके करीबी भी शामिल हो सकते हैं। अब मिशाल सिन्हा को हटाकर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अब किसी पर भरोसा करने की स्थिति में नहीं हैं।

पार्टी और परिवार से बाहर हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का इन दिनों परिवार से भी दूरी बनी हुई है। उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया गया है। कुछ दिन पहले राबड़ी देवी ने भी सार्वजनिक मंच से कहा था कि “परिवारों में झगड़े और बंटवारे होते हैं”, जिससे यह साफ हो गया कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में तनाव चल रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘हीरो तो मैं ही रहूंगा’, राहुल गांधी के साथ वैन पर नहीं चढ़ पाने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- मैं तो जहर पीने को भी तैयार