पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर से यादव परिवार की अंदरूनी खींचतान सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर लालू यादव की छत्रछाया है। जो लोग इन्हें जननायक बता रहे हैं उन्हें जननायक नहीं बताना चाहिए।

उन्हें जननायक मानूंगा

तेजप्रताप ने आगे कहा कि उनके ऊपर बिहार के युवाओं, महिलाओं और गरीबों की छत्रछाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा तेजस्वी अपने बलबूते कुछ करके दिखाएं तब उन्हें जननायक मानूंगा।

तेजस्वी हमारे पिता के बूते हैं

तेजप्रताप ने दोहराया कि असली जननायक कर्पूरी ठाकुर और डॉ. लोहिया जैसे नेता हैं। उन्होंने कहा तेजस्वी जी जननायक नहीं हैं। वो हमारे पिता के बूते हैं। जब अपने दम पर कुछ करेंगे तब उन्हें जननायक कहेंगे।

महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे

तेजप्रताप ने यह भी बताया कि वह लगातार महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और वहां जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम बनवाऊंगा जहां इंडिया-पाकिस्तान मैच भी करवाऊंगा।

लालटेन युग खत्म हो चुका है

प्रधानमंत्री मोदी की सभा में मोबाइल की रोशनी जलाने पर पूछे गए सवाल पर तेजप्रताप ने कहा LED लाइट तो हमारी गाड़ी में भी लगी है। हम लालटेन में नहीं हैं। लालटेन युग का अंत होगा या नहीं, ये वही लोग बताएंगे। मैं अब RJD में नहीं हूं और न कभी जाऊंगा।

RJD में वापस नहीं जाऊंगा

एक इंटरव्यू में तेजप्रताप ने साफ कहा था कि वह RJD में वापस लौटने से बेहतर मौत पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सत्ता के भूखे नहीं हैं और उनके लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे ऊपर है।

नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई

वर्तमान में तेजप्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला आरजेडी के सिटिंग विधायक मुकेश कुमार से है, जिन्होंने 2020 में जेडीयू की आशमा परवीन को 13,687 वोटों से हराया था।