Tej Pratap Yadav News: हसनपुर से आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर अपने फैसलों को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं। पहले उन्होंने अपनी गाड़ी से पार्टी का झंडा हटाया और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा कदम उठाया है, जिससे उनके परिवार और पार्टी से बढ़ती दूरी के संकेत और स्पष्ट हो गए हैं।
परिवार के कई सदस्यों को किया अनफॉलो
दरअसल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरजेडी के आधिकारिक हैंडल समेत अपनी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि उन्होंने अब भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को फॉलो कर रखा है।
केवल 6 लोगों को कर रहे फॉलो
जानकारी के मुताबिक, पहले तेज प्रताप कुल 14 लोगों को फॉलो करते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 6 रह गई है। इनमें टीम तेजप्रताप यादव, अखिलेश यादव, राबड़ी देवी, रितेश देशमुख, तेजस्वी यादव और लालू यादव शामिल हैं।
तेजप्रताप के इस कदम को राजनीतिक विश्लेषक पार्टी और परिवार के अंदर गहराते मतभेद के रूप में देख रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर चर्चा तेज है कि तेजप्रताप अब संगठन से पूरी तरह अलग राह पर चलने की तैयारी में हैं।
तेजप्रताप ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला!
तेजप्रताप की यह पोस्ट उस समय सामने आई जब वे बिहार विधानसभा परिसर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मिले थे, जिससे इस बयान को लेकर राजनीतिक अटकलें और तेज हो गई है।
तेजप्रताप यादव के हालिया कदमों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आने वाले समय में कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें