Bihar Breaking: बिहार में लालू परिवार की तकरार एक बार फिर से सामने आई है। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अपने छोटे भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अनफॉलो कर दिया है।

पटना में, जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर तेज प्रताप यादव से सवाल किया तो वह भड़क उठे और कहा कि, बेकार के सवाल मत किया कीजिए। आप फेसबुक-ट्विटर में घुसकर देखते रहते हैं कि कौन किसको फॉलो कर रहा है और किसको नहीं।

‘फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहता’

वही, महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता और आरजेडी विधायक मुकेश रौशन से जुड़े सवाल पूछे जाने पर तेजप्रताप ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि, मैं फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहता। मुझे महुआ की जनता से मतलब है, किसी और से नहीं।

सरकार पर साधा निशाना

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार के दिल्ली जाने की चर्चा पर भी तेजप्रताप ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, सरकार घोटाला करती है। सृजन घोटाले का क्या हुआ? उसकी जांच क्यों दबा दी गई?

परिवार से 3 लोगों को कर रहे हैं फॉलो

तेजप्रताप की ‘फॉलोइंग लिस्ट’ में अब परिवार से सिर्फ पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन राज लक्ष्मी यादव ही बचे हैं। वो पहले ही अपनी बड़ी बहन मीसा भारती और हेमा यादव को अनफॉलो कर चुके थे। इसके अलावा बीते महीने उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी अनफॉलो कर दिया था।

यह साफ है कि पार्टी और परिवार से अलग-थलग पड़ने के बाद तेजप्रताप लगातार तेजस्वी से दूरी बनाते जा रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी यादव ने हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिस पर तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा था कि, पहले आरजेडी की सरकार बने तो।

महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान

राजद से बाहर किए जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने खुद की नई पार्टी बना ली है। अब वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने एलान किया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि फिलहाल महुआ से राजद के विधायक मुकेश रौशन हैं, जो तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। तेजप्रताप 13 अक्टूबर को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘डिमांड करने से पहले देखें अपनी स्थिति’, सीट बंटवारे पर RJD ने कांग्रेस को दी नसीहत, पिछले विस चुनाव की दिलाई याद