कुंदन कुमार, पटना। बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअअसल मकर संक्रांति से ठिक एक दिन पहले तेज प्रताप यादव आज मंगलवार की देर शाम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात किया और उन्हें दही-चूड़ा भोज पर आमंत्रित भी किया।
भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाया
तेज प्रताप यादव ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने परिवार संग मुलाकात की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।
बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस परंपरा को नए अंदाज में पेश करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार सरकार में मौजूदा मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपने आवस पर अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के बैनर तले आयोजित होने वाले ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने अपने भाई और परिवार को भी भोज में आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव से ठीक पहले अनुष्का यादव संग तेज प्रताप यादव की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कड़ा फैसला सुनाते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बिहार एनडीए समेत कई नेताओं और मंत्रियों को अपने आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं, कि उनके इस भोज में कौन-कौन शामिल होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


