Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में कलह और गहरा गया है। रोहिणी आचार्य के बागी तेवरों के बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वे गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाकर कहते हैं कि दोबारा कभी आरजेडी (राजद) में नहीं जाएंगे।
राजद में नहीं होगी वापसी- तेज प्रताप यादव
दरअसल राजद परिवार में उठे इस कलह के बीच एक मीडिया चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि, उनका अब राजद में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि, चाहे कोई बुलाए, हम गीता और श्रीकृष्ण की कसम खाकर कहते हैं कि पार्टी में वापसी नहीं करेंगे। माता-पिता हमारे भगवान हैं, उनका प्रेम हमेशा रहेगा। लेकिन पार्टी-पॉलिटिक्स अलग चीज है। कोई बुलाएगा तब भी हम नहीं जाएंगे।
जनशक्ति जनता दल से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने दोहराया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव जनशक्ति जनता दल से ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, उनका मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर केंद्रित है। तेज प्रताप ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस सीट पर फिलहाल राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप वर्तमान में समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं।
लालू ने पार्टी और परिवार से किया था निष्कासन
गौरतलब है कि अनुष्का यादव प्रकरण आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। यही नहीं, उन्हें परिवार से भी दूर कर दिया गया था। अब तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि 6 महीने बाद भी वे न तो पार्टी में लौटेंगे और न ही परिवार में सियासी मेल-मिलाप करेंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें