कुंदन कुमार, पटना। तेज प्रताप यादव आज कल एनडीए के नेताओं से किसी न किसी बहाने मिल रहे है और नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव आज बुधावार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे और उन्हें मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
तेजस्वी यादव को भी देंगे न्योता
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे मकर संक्रांति पर होने वाले चूड़ा-दही भोज में शामिल होने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक नेताओं को आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी चूड़ा-दही भोज का निमंत्रण दिया जाएगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और परंपरा का प्रतीक है, जिसमें सभी को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।
कभी लालू आवास पर होता था भव्य भोज
गौरतलब है कि एक समय था, जब लालू प्रसाद यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन होता था, जहां कट्टर विरोधी भी एक ही थाली में नजर आते थे। अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप उसी माहौल को फिर से पैदा करना चाहते हैं। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी की मंकर संक्राति के अवसर पर 14 जनवरी को होने वाले तेज प्रताप यादव के इस आयोजन में कौन-कौन शामिल होता है?
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं नुसरत परवीन ने ज्वाइन की नौकरी, विभाग में दिया अपना योगदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


