Tejashwi Yadav Birthday: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पार्टी और परिवार से अलग हुए उनके बड़े भाई और जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
तेजस्वी के उज्ज्वल भविष्य की कामना
दरअसल दूसरे चरण के लिए प्रचार हेतु कार्यक्रम में रवाना हो रहे तेज प्रताप यादव ने पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। सब दुश्मन लगे हुए हैं।
वहीं, जब उनसे कहा गया कि आज आपके भाई तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, तेजस्वी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आशीर्वाद है।
केंद्र सरकार ने दी है ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने तेजप्रताप को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे। यह फैसला उस रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तेजप्रताप को संभावित खतरे की आशंका जताई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि चुनावी दौर में और नई पार्टी के गठन के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर जोखिम बढ़ गया है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें वाई प्लस कैटेगरी में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता से मांगा ये बड़ा तोहफा, खुले मंच से कहा- अब बहुत कम समय बचा है…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

