Elite Indoor Track Miramas Meeting: फ्रांस के मेट्रोपोल में एलीट इंडोर ट्रैक मिरामास मीटिंग में भारत के युवा हर्डलर तेजस शिरसे ने पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्टेडियम मिरामास मेट्रोपोल में, 22 वर्षीय तेजस शिरसे अपनी हीट में 7.70 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और बाद में दिन की दौड़ में 7.64 सेकेंड का समय लेकर उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया।
बता दें कि हर्डलर तेजस शिरसे ने एक महीने के भीतर दूसरी बार अपना रिकॉर्ड बेहतर किया है। इससे पहले बीते 19 जनवरी को लक्जमबर्ग में CMCIM इंडोर प्रतियोगिता में बनाए गए 7.65 सेकेंड के उनके पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर था। पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में तेजस शिरसे के अलावा स्पेन के एनरिक लोपिस ने 7.54 सेकेंड में रेस जीती जबकि पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन फ्रांस के विल्हेम बेलोसियन 7.67 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आपको बता दें कि एलीट इंडोर ट्रैक मिरामास मीटिंग एक विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर सिल्वर लेवल मीटिंग है।
चाइना में विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप से चूके
गौरतलब है कि मार्च में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के नानजिंग में आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 के लिए शिरसे का 7.64 सेकेंड का मार्क क्वालीफाइंग मानक (7.57) से सिर्फ 0.07 सेकेंड कम था। इवेंट में प्रवेश मानक को हासिल करने पर भारतीय एथलीट सीधे विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हो जाते।
पांचवें स्थान पर रही ज्योति याराजी
ज्योति याराजी मिरामास में महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.10 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, जो नैनटेस में पिछले सप्ताह के उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सिर्फ 0.06 सेकेंड कम है। वहीं, फ्रांस की लैटिसिया बाप्टे ने 7.93 सेकेंड में रेस जीती। इससे पहले ज्योति अपनी हीट में 8.20 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। तेजस शिरसे और ज्योति याराजी दोनों रविवार को फ्रांस में मीटिंग डे ल’यूर में एक्शन में दिखेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें