प्रतीक चौहान. रायपुर. बिलासपुर-नागपुर के बीच चल रही वंदेभारत की रैक रेलवे बोर्ड ने सिकंदराबाद-तिरूपति वंदेभारत के लिए भेज दी है. यही कारण है कि बिलासपुर-नागपुर के बीच अब वंदेभारत की जगह तेजस चलनी शुरू हो गई है.

 रेल अधिकारियों के मुताबिक ऐसा कुछ समय के लिए किया गया है, कुछ दिनों में पुनः वंदेभारत की रैक आने की संभावना है. जिसके बाद वो एक बार फिर से चल सकती है. हालांकि ये कब आएगी, ये स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक बिलासपुर-नागपुर के बीच इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, इसलिए रेलवे बोर्ड को ऐसी उम्मीद है कि यदि इस रैक का इस्तेमाल सिकंदराबाद-तिरूपति के बीच में किया जाएगा तो रेलवे को ज्यादा फायदा होगा.

बता दें कि तेजस का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस से कम होगा, जो यात्री पहले से बुकिंग करा चुके हैं और तेजस में सफर करना चाहेंगे उन्हें किराए में अंतर की राशि टीटीई या ट्रेन मैनेजर वापस करेंगे.  यह राशि यात्रा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर वापस ली जा सकती है, जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदी है उनके अकाउंट में अंतर की राशि अपने आप वापस हो जाएगी.  जो यात्री तेजस में सफर नहीं करना चाहेंगे उनका पूरा किराया वापस होगा.

दोनो ट्रेनों के बीच किराये का फर्क