
Bihar Diwas 2025: बिहार में 22 मार्च से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन चल रहा है. 26 मार्च तक चलने वाले इस बार बिहार दिवस का थीम “उन्नत बिहार-विकसित बिहार” रखा गया है. सीएम नीतीश ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. हालांकी अब राजद ने यह आरोप लगाया है कि शराबबंदी होने के बावजूद कार्यक्रम के मंच तक शराब की बोतलें पहुंच रही हैं. तेजस्वी ने इस संबंध में एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
मंच तक शराब की डिलीवरी- तेजस्वी
तेजस्वी यादव के ऑफिस द्वारा एक्स पर इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि, मौक़ा था “बिहार दिवस” का. गांधी मैदान में करोड़ों सरकारी रुपयों को खर्च कर आयोजन किया जा रहा है. सत्ता में बैठे रिटायर्ड मुख्य अधिकारियों के हाथ में सारी बागडोर है. चाक-चौबंदी के बावजूद मंच तक शराब की बोतलों की डिलीवरी हो गई.
शराबबंदी वाले बिहार में “बिहार दिवस” के मौके पर मंच पर शराब की ख़ाली बोतलें पाई गईं, जहां मुख्यमंत्री सहित NDA की पूरी सरकार की मौजूदगी थी.
सीएम नीतीश और बीजेपी पर हमला
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, “बिहार दिवस” जैसे आस्था के पर्व को शराब की बोतलों के साथ मनाकर NDA सरकार बिहार के गौरवशाली इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ चुकी है. इसके दोषी भाजपा, नीतीश कुमार और NDA के सहयोगी दल हैं.
मुख्यमंत्री को अब इन सब बातों से कोई मतलब नहीं रह गया है. या यूं कहें कि चंद रिटायर्ड अधिकारी अब रिमोट से मुख्यमंत्री को चला रहे है. हाल ही में CM नीतीश सार्वजनिक तौर पर कहते हुए भी पाए गए थे कि “अरे हां, मुख्यमंत्री तो हम ही है फ़ालतू….खैर फिर मुख्यमंत्री मंच पर आए, 3 मिनट रुके और गुब्बारे उड़ाकर निकल लिए, क्या बिहार दिवस जैसे बड़े मौके पर नीतीश कुमार को 10 सेकंड भी बोलने की अनुमति नहीं दी गई? कौन है वो जो मुख्यमंत्री को हांक रहा है?
कुर्सी के चक्कर में बर्बाद हो गया बिहार
उन्होंने आगे कहा कि, अब ये सिस्टम सड़ चुका है. मुख्यमंत्री अचेत एवं बेसुध कठपुतली से ज़्यादा कुछ नहीं मालूम पड़ते हैं. प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री पर अतिक्रमण कर उन्हें आदेश दिए जा रहे हैं कि कहां, कब, कितना बोलना, चलना और दिखना है. जब मुख्यमंत्री ही अचेत है तो अपराधियों का मनोबल भला कैसे टूटे. परिणामस्वरूप दिनदहाड़े हत्याएं, लूट, बलात्कार, डकैतियां एवं भ्रष्टाचार चारों ओर फेल गया है. कुर्सी बचाने के चक्कर में बिहार के युवा, मजदूर, किसान, महिलाएँ, बुजुर्ग, बर्बाद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- भाजपा में होगा JDU का विलय! राजद विधायक का बड़ा दावा, कहा- CM नीतीश पर दबाव बना रही है बीजेपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें