PM Modi Motihari Rally: पीएम मोदी आज शुक्रवार 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे पर थे, जहां उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश को 7,200 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री ने मोतिहारी से चारों अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई और अपने संबोधन में कहा कि, आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है.

पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर तंज कसा है.

अपराध पर कुछ भी नहीं बोला- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव के पहले फीता काटने बिहार पहुंचे. 35 मिनट का भाषण भी दिया, लेकिन क्या उन्होंने दिन दहाड़े हो रही हत्याओं पर कुछ कहा? क्या उन्होंने धड़ल्ले से बढ़ रही अराजकता और अपराध पर कुछ कहा? क्या वह ध्वस्त कानून व्यवस्था की भर्त्सना कर पाए? साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुआ कहा, “मोदी जी को याद दिला दूं- “88 दिन हो गए हैं, एक भी आतंकी गिरफ्तार नहीं हुआ. जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा वह आज भी न्याय के इंतज़ार में है”.

मोतिहारी की चाय अब भी फिकी है- तेजस्वी

वहीं, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री जी, वादानुसार बिहार में एक चीनी मिल तक नहीं खुलवा सकें, बाकी उद्योगों की तो अपेक्षा ही बेकार है. सब कुछ तो प्रधानमंत्री जी गुजरात ले गए, बिहार को तो सिर्फ जुमले देने आते हैं. साथ ही तेजस्वी ने चाय की एक तस्वीर भी शेयर किया है, जिसपर लिखा है मोदी जी! मोतीहारी की चाय अब भी फीकी है.

गौरतलब है कि 2014 में मोतिहारी दौरे पर आए पीएम मोदी ने कहा था कि, अबकी बार मैं जब मोतिहारी आऊंगा तो मोतिहारी की चीनी मिल में बनी चीनी का चाय पिऊंगा. पीएम मोदी के इस बयान को आज 11 साल हो गए, लेकिन अभी तक बंद पड़ी चीनी मिल का कुछ पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: मोतिहारी में PM मोदी की रैली में बवाल! युवकों ने दिखाया काला झंडा, गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली कुर्सियां