कुंदन कुमार/पटना। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को साधने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पटना में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए तेजस्वी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाओं को उनका सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता दिलाई जाए। इसी क्रम में उन्होंने ‘मां योजना’ (MAA Yojana) की घोषणा की जो महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।तेजस्वी यादव ने बताया कि ‘MAA योजना’ तीन स्तंभों पर आधारित होगा। M से मकान A से अनाज और A से आमदनी। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे उन्हें निशुल्क या रियायती दर पर अनाज मिलेगा और उनके लिए आय के साधन सृजित किए जाएंगे ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने पर मां-बहन सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे हर महिला को उसका हक और सम्मान मिलेगा।

महिलाएं अकल में नंबर वन

पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार महिलाओं को पैसे दे रहे हैं, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा बिहार की महिलाएं अकल में नंबर वन हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार की योजनाएं केवल दिखावा हैं जबकि राजद की योजनाएं जमीनी हकीकत से जुड़ी हैं।

इस योजना की शुरुआत होगी

तेजस्वी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ‘बेटी योजना’ और माई बहन मान योजना की शुरुआत की जाएगी जो महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर केंद्रित होंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि इस बार बदलाव की हवा है और वे इस बदलाव की भागीदार बनें।

रैली में लोगों का दिखा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं में तेजस्वी के इस ऐलान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। साफ है कि राजद अब महिला वोटरों को साधने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है।