Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव का पहला चरण अब अपने अंतिम चरण में है। इस बीच सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ प्रचार कर अपने दल के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच राजद नेता और महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव कल रविवार की शाम वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और मौजूदा बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।

रोजगार मिलने पर युवाओं की होगी शादी

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, बिहार में आज बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं। अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो 20 महीने में 20 साल से अधिक काम करके दिखाया जाएगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि, जब हमारी सरकार आएगी, तो हर घर में रोजगार होगा। जिन युवाओं की शादी नहीं हुई है, उन्हें रोजगार मिलने के बाद शादी भी होगी, बाल-बच्चे होंगे और पूरा परिवार खुशहाल रहेगा।

वैश्य समाज पर बढ़ते हमले का किया जिक्र

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में वैश्य समाज पर हमले और हत्याएं बढ़ी हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि, पहले कभी इतनी हिंसा नहीं हुई थी। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, जिस पर उनके चाचा ने तंज कसा था। लेकिन, उन्होंने कम समय में लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देकर दिखाया। उन्होंने दोहराया कि जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को नौकरी दिलाई जाएगी।

10 हजार रुपए की योजना बताया दिखावा

तेजस्वी ने सरकार की उस योजना पर भी सवाल उठाया, जिसमें महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिल जाए, तो उसका लाभ पूरे जीवनभर मिलता है, जबकि 10 हजार रुपए की योजना सिर्फ दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है, लेकिन सरकार चुप है। इसके उलट विपक्षी नेताओं को साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, जब उनकी पार्टी ने शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा से उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा के लोगों ने उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया।

दिल्ली से चलाई जा रही बिहार सरकार- तेजस्वी

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, दिल्ली से बैठकर बिहार की सरकार चलाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए पूछा, आपने हर साल एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, अब बताइए, ग्यारह साल में कितनी नौकरियां दीं? तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार से बेरोजगारी खत्म करनी है, पलायन रोकना है और युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाना है। इसके लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- विश्व विजेता बनी भारत की बेटियां, मुख्यमंत्री नीतीश ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी ये ऐतिहासिक जीत