पटना। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष पर हमले तेज कर दिए हैं। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार को उद्योग और विकास के मुद्दे पर घेरा है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार है। 11 वर्षों से केंद्र में भी मोदी-नीतीश की जोड़ी है लेकिन बताइए बिहार में कितनी फैक्ट्रियां खुलीं? कितने उद्योग लगे? बिहार आज भी उद्योगिक नक्शे में सबसे निचले पायदान पर क्यों है? उन्होंने कहा कि जो सरकारें दो दशक से राज कर रही हों उनसे पूछना चाहिए कि बेरोजगारी का ये अंधेरा कब खत्म होगा?
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का नौजवान रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहा है। नीतीश कुमार हर साल उद्योगों की बात करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में जमीन पर कुछ भी नहीं बदला।
कागजों पर एमओयू साइन होता है और फिर वही एमओयू रद्द हो जाता है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियों पर भी पाबंदियां लगाई जा रही हैं और अब ठेकेदारी और संविदा से ही काम चलाया जा रहा है जिससे युवाओं में असुरक्षा बढ़ रही है।
डबल इंजन सरकार फेल
तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार को डबल इंजन सरकार बताते हुए कहा ये डबल इंजन नहीं डबल धोखा है। एक इंजन केंद्र में झूठ फैलाता है दूसरा बिहार में आंकड़े घुमा कर जनता को भ्रमित करता है। उन्होंने पूछा कि आखिर इतने वर्षों में बिहार को क्यों नहीं मिला एक भी बड़ा औद्योगिक निवेश?
चुनाव से पहले विपक्ष आक्रामक
जैसे-जैसे चुनावी तापमान बढ़ रहा है राजद समेत पूरा INDIA गठबंधन सरकार को घेरने में जुट गया है। तेजस्वी ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में रोजगार शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन होंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें