पटना। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं व रणनीतिक सलाहकारों से मुलाकात के बाद 8 जनवरी तक पटना लौटेंगे। यहां वे संगठन की अगली दिशा और विपक्ष की रणनीति तय करेंगे।

हार के बाद अनुपस्थिति पर उठते रहे सवाल

चुनाव नतीजों के बाद तेजस्वी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हो गए थे। यूरोप में करीब 20 दिनों के वेकेशन के चलते उनकी अनुपस्थिति राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि पार्टी नेताओं का दावा है कि वे लगातार हालात पर नजर रखे हुए थे और अब लौटकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे।

जिलावार समीक्षा रिपोर्ट पर अंतिम मंथन

तेजस्वी के पटना पहुंचने के बाद जिलावार समीक्षा बैठकों की रिपोर्ट उन्हे सौंपी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पिछले पंद्रह दिनों से संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि बूथ स्तर पर समन्वय और रणनीति की कमी को हार का प्रमुख कारण माना गया है। अब तेजस्वी इन रिपोर्ट्स के आधार पर अंतिम समीक्षा और नई कार्ययोजना तैयार करेंगे।

दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के संकेत

दिल्ली प्रवास के दौरान तेजस्वी कुछ राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव और महागठबंधन की भविष्य की दिशा पर भी विमर्श होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उनकी वापसी से संगठन में नई राजनीतिक गति आएगी।