पटना। लालू परिवार के भीतर चल रहे विवाद पर अब तेजस्वी यादव खुलकर सामने आ गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और राज्यसभा सांसद संजय यादव के बीच चल रहे मतभेदों पर पहली बार शुक्रवार को तेजस्वी ने बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बहन पर कोई उंगली उठाएगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव ने भावुक लहजे में कहा कि रोहिणी दीदी सिर्फ बहन नहीं बल्कि मां जैसी रही हैं। उन्होंने हमें गोद में खिलाया पाला और बड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा आज के जमाने में जिस तरह उन्होंने अपने पिता को किडनी देकर नई जिंदगी दी है वह कुर्बानी कोई साधारण नहीं दे सकता।
परिवारिक कलह पर पहली प्रतिक्रिया
संजय यादव और रोहिणी आचार्य के बीच मनमुटाव की खबरें पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थीं। इस मामले पर अब तक चुप रहे तेजस्वी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरजेडी एक बड़ा परिवार है और इसमें मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन जब बात बहन की आएगी तो वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
रोहिणी की कुर्बानी का किया जिक्र
तेजस्वी ने कहा कि पिता लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी देकर जो त्याग किया है, उसकी कोई मिसाल नहीं है। दीदी ने परिवार और पार्टी दोनों के लिए बलिदान दिया है। ऐसे में उन पर सवाल उठाने वाले खुद पर नजर डालें तेजस्वी ने कहा।
सियासी हलचल तेज
तेजस्वी यादव का यह बयान न सिर्फ परिवार बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। पार्टी के भीतर मतभेद की खबरों के बीच उनके इस बयान से संदेश देने की कोशिश हुई है कि परिवार की एकता किसी भी हाल में टूटने नहीं दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें