Bihar Politics: मकर संक्रांति के बाद अब तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज शुक्रवार (16 जनवरी) को राजद सांसदों के साथ एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को बुलाया गया था। इसके अलावा पार्टी के बड़े और प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए थे।
इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति क्या होगी? इसपर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं, फरवरी में होने वाले विधानमंडल सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शामिल सभी सांसदों ने भी अपनी-अपनी राय को रखा।
खरमास बाद में बिहार की राजनीति में आगे-आगे क्या होता है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि तेजस्वी यादव ने खरमास बाद तुरंत यह बैठक कर सियासी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव समेत कई नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह बयान दिया था कि अगले 100 दिनों तक वह कुछ नहीं बोलेंगे। वे सरकार के काम काजों को देखेंगे और यह आकलन करेंगे की सरकार ने जो वादे किए थे, वो पूरा कर रही हैं कि नहीं? तेजस्वी के इस बयान पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ा था। यहां तक की एनडीए के नेताओं ने तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने तक की सलाह दे डाली थी।
ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला में राबड़ी देवी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


