Bihar Monsoon Session: बिहार मानसून सत्र का आज चौथा दिन भी हंगामे दार रहा। एसआईआर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनके भाषण को सत्ता पक्ष द्वारा लगातार बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।
मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बातचीत में कहा कि, लगातार हमारे भाषण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था… सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी, लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मां बहनों की गाली वो व्यक्ति दे रहा था। मैंने स्पीकर को आपत्ति दर्ज़ कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए।
तेजस्वी ने कहा कि, कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहा था, आज इनके चेले गाली दे रहे हैं। हम मुद्दे की बात कर रहे थे, सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडों में नहीं रह गई है। पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं।
इनका अहंकार नहीं टूटा- विजय सिन्हा
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा सत्र पर कहा कि, दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन की गरिमा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को रखने की जरूरत है। इनके(RJD) द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना, गुंडों की भाषा में उंगली दिखाकर उत्तेजित करना, जंगल राज की पाठशाला में पढ़ने वाले लोगों की ये मानसिकता इतने दिन बाद भी बरकरार है। जनता इन्हें पूरी तरह जवाब दे चुकी है, लेकिन अहंकार नहीं टूटा है।
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर समेत 300 के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है पूरा मामला?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें