वीरेन्द्र कुमार/दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के दो उम्मीदवारों के आमने-सामने आने से सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी सीट को लेकर जारी घमासान के बीच आज राजद नेता तेजस्वी यादव की जनसभा पर सबकी निगाहें टिकी थीं। मंच पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई और उम्मीदवार संतोष सहनी मौजूद थे जिनके समर्थन में तेजस्वी यादव ने खुलकर वोट मांगे।

यह चुनाव सिर्फ विधायक का नहीं

गौड़ाबौराम हाई स्कूल मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा यह चुनाव किसी एक विधायक को बनाने या गिराने का नहीं बल्कि बिहार को बदलने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की नजर बिहार पर है। अगर बिहार बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाएगा तो बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी नई राजनीतिक लहर उठेगी।

गठबंधन धर्म सबसे ऊपर

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने हमेशा अपने साथियों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अफजल अली को पटना बुलाकर टिकट दिया गया था लेकिन गठबंधन की एकजुटता बनाए रखना जरूरी है। लेफ्ट कांग्रेस वीआईपी और अन्य दलों ने कहीं न कहीं कुर्बानी दी है। जब तक सभी दल त्याग नहीं करेंगे जीत संभव नहीं है तेजस्वी ने कहा।

अफजल अली का होगा सम्मान

तेजस्वी यादव ने मंच से साफ कहा कि अफजल अली से उनकी बात हो चुकी है और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आपसी मतभेद भूलकर भाजपा को हराने के लिए एकजुट रहें।

गौड़ाबौराम में मुकाबला दिलचस्प

तेजस्वी की इस सभा के बाद गौड़ाबौराम की सियासत और भी दिलचस्प हो गई है जहां महागठबंधन के दो ही उम्मीदवार- वीआईपी के संतोष सहनी और राजद के अफजल अली-आमने-सामने हैं। तेजस्वी का यह संतुलित बयान आने वाले दिनों में इस सीट के समीकरणों को बदल सकता है।