कुंदन कुमार/पटना। यूरोप दौरे से छुट्टियां बिताकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पटना वापसी तय हो गई है। उनकी वापसी के साथ ही महागठबंधन और RJD में संभावित संगठनात्मक बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं कि पार्टी में बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता है।

बदलाव से फायदा नहीं होगा- श्रवण कुमार

वहीं, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने इस संभावित बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बदलाव करना है करें, लेकिन इतना तय है कि इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से स्नेह और भरोसा करती है, और 2025-30 की अवधि के लिए उन्हें पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर चुकी है।

गृह विभाग के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब

गृह विभाग के आंकड़ों पर विपक्ष की आपत्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि बेहतर जानकारी के लिए गृह विभाग के मंत्री से ही पूछा जाना चाहिए, क्योंकि वे पटना में उपलब्ध हैं।

बांग्लादेश में हिंसा पर चिंता

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं पर मंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त की और इसे बेहद दुखद बताया।

कांग्रेस के विरोध पर तीखी टिप्पणी

जी राम जी और मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि जब मृत व्यक्तियों के नाम जोड़े नहीं गए, तब उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने तंज किया कि कर्नाटक और झारखंड में सहयोग से बनी सरकारों में इन्हें चोरी नहीं दिखती, लेकिन बिहार में हार मिलते ही आरोप शुरू हो जाते हैं।