Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जदयू पर बड़ा हमला बोला है. आज सोमवार (19 मई) को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा और JDU को बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है. इन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य किसी से कोई मतलब नहीं है. इन्हें केवल टीवी पर दिन-रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना आता है.

बढ़ते अपराध को लेकर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपराध की स्थिति को भयावह बताते हुए कहा कि, अपराध की हालत देख लीजिए पटना में 5-5 गोलीबारी की घटना हुई है. हालत यह है कि कोई देखने वाला नहीं है. स्थिति बहुत खराब है. अपराधियों को खुलेआम सरकार ने छूट दे दिया है, नीतीश कुमार बिल्कुल अचेत अवस्था में है. 

‘व्यापारी वर्ग पर गोलीबारी हो रही है’

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, हर जिले में व्यापारी वर्ग पर गोलीबारी हो रही है और उनकी हत्या हो रही है, उन्होंने यह भी कहा कि, इतनी हत्या और गोलीबारी के बाद भी एक भी अभी तक समीक्षा बैठक नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उनको लिखा लिखाया एक कागज थमा दिया जाता है, उनको उतना ही दिया जाता है, जितना वह पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी कहते हैं कि किसी भ्रमण में चलिए घूम लीजिए, वह चले आते हैं और वापस चले आते हैं.

मुझे गाली देने में लग जाएंगे- तेजस्वी

वहीं, आज चिराग पासवान की सीएम नीतीश से हुई मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह उनका मामला है, वह जाने. उन्होंने कहा कि, बस इन लोगों का काम रह गया है कि लालू प्रसाद यादव को गाली दो, तेजस्वी यादव को गाली दो, बस इतना ही काम इन लोगों का रह गया है. मैं कुछ भी बोलूंगा, तो मुझे गाली देने लग जाएंगे और कहेंगे 2005 से पहले कुछ था क्या? अरे 2005 में जो आया वह आज 20 साल का हो गया, उनके भविष्य के बारे में सोचिए.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का बड़ा बयान: कहा- मैं बिहार आना चाहता हूं और जल्द ही बिहार आऊंगा