भागलपुर। श्रावणी मेले के दौरान इस बार कांवर यात्रा पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भगवा रंग में रंगे कांवरिया पथ पर मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सूरज कुमार विश्वकर्मा अपने अनोखे अंदाज में यात्रा पर निकले। वह हर साल बाबा बैद्यनाथ की डाक कांवर यात्रा में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार उनके साथ आरजेडी समर्थकों का एक खास जत्था था। हरे रंग के कपड़ों में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगाए ये समर्थक श्रद्धा और राजनीति का मिला-जुला संदेश दे रहे थे।

एक विशेष मन्नत मांगी है

सूरज ने इस बार बाबा भोलेनाथ से एक विशेष मन्नत मांगी है तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखने की। उन्होंने कहा कि 2023 में जब लालू जी जेल में थे, तब हमने बाबा से उनकी रिहाई की मन्नत मांगी थी और बाबा ने सुन ली। अब की बार तेजस्वी जी के लिए मन्नत लेकर निकले हैं।

सिर पर सजा हरा हेलमेट

सूरज के सिर पर सजा हरा हेलमेट, एलईडी लालटेन और उन पर छपी तेजस्वी यादव की तस्वीरें श्रद्धालुओं और राहगीरों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। उन्होंने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से आरजेडी से जुड़े हैं और जबसे नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ा, तब से वह लगातार तेजस्वी यादव के समर्थन में खड़े हैं।