लखनऊ। भाजपा युवा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज शुक्रवार को उत्तरप्रदेश में अमेठी और प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। तेजस्वी सूर्या ने इससे पहले लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी पार्टियों पर बड़ा निशाना साधा है।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और कर्नाटक के चुनावी मैदान छोड़कर भाग चुकी है। कांग्रेस के प्रत्याशी केवल नाम मात्र के लिए खड़े हैं और भागने की शुरुआत सीधे राहुल गांधी से हुई। वे स्मृति ईरानी का सामना करने की क्षमता नहीं रखते हैं, इसलिए अमेठी से भागकर मजबूरी में रायबरेली में उतरे हैं।
उन्होंने आगे कहा- राहुल हो या अखिलेश यादव हों, ये अपनी फैमिली सीट बचाने में लगे हुए हैं। सपा हसबैंड-वाइफ को जिताने में लगी है। वे चाहते हैं कि, वे दिल्ली चले जाए, पर हसबैंड एंड वाइफ लखनऊ ही रहेंगे। चाहे कन्नौज हो या रायबरेली, सब जगह से भाजपा की जीत तय है।
उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी रोज बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं। पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों को ऐतिहासिक रोजगार मिला है। बेरोजगारी दर 6% से घटकर 3% पर आ गई। मुझे लगता है राहुल और प्रियंका गांधी अपने राजनीतिक कॅरियर की बेरोजगारी को देश की बेरोजगारी बता रहे हैं।
वहीं अखिलेश यादव के समय में पब्लिक सर्विस कमिशन की हालत कैसी थी। 3- 4 साल में परीक्षा होती थी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव-2024 में होगी बीजेपी की हारः राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- लिखकर ले लो इस बार मोदी का…’ See Video