Bihar Youth Commission: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें एक फैसला यह भी लिया गया कि बिहार में युवा आयोग का गठन होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. बिहार युवा आयोग के गठन होने के निर्णय पर तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उसपर उनकी योजनाओं की कॉपी करने का आरोप लगाया है.
‘कॉपी करती है ये नकलची सरकार’
तेजस्वी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हम है आगे-आगे और हमारे पीछे-पीछे है 20 सालों की थकाऊ-उबाऊ, बिकाऊ-दिखाऊ खटारा सरकार, जो वादा हम करते है, उसको यह नकलची NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है. क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विज़न, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि, हमारे अनेक वादों की तरह “युवा आयोग” गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया. 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे. अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार की इस नकलची और निकम्मी सरकार से छुटकारा पाएगा.
‘बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार’
बिहार युवा आयोग के गठन करने के फैसले की जानकारी सीएम नीतीश ने एक्स पोस्ट के जरिए भी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ”समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा.”
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें