पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी यादव अब मैदान में उतर चुके हैं। तेजस्वी 2 नवंबर को महुआ में राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन के समर्थन में जनसभा करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा था अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करेंगे तो मैं राघोपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करूंगा। इस बयान के बाद से ही दोनों भाइयों के बीच चुनावी रणनीति और तालमेल पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रीतलाल यादव के घर छापेमारी
इधर चुनावी माहौल के बीच दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव फिर सुर्खियों में हैं। स्थानीय पुलिस ने रीतलाल यादव के कोथवां स्थित आवास और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोगों को डराने-धमकाने के जरिए वोट मांगने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई पर रीतलाल की पत्नी रिंकू देवी ने सरकार और पुलिस दोनों पर राजनीतिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा हमारे परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर डराया जा रहा है। यह सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा बीजेपी में बलात्कारियों का जमघट है। जो महिलाओँ की सुरक्षा की बातें करते हैं, वही सबसे बड़े पाखंडी हैं। रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि महिलाओं को लेकर उनका बयान बेहद आपत्तिजनक था। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री ही ऐसी सोच रखेंगे तो समाज में महिलाओं का सम्मान कैसे बचेगा?
तेज प्रताप से दूरी पर बोलीं रोहिणी
जब रोहिणी आचार्य से तेज प्रताप यादव के प्रचार को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं अपने दल के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगी। तेज प्रताप की पार्टी अलग है। हां, वो मेरे छोटे भाई हैं, उन पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। इस बयान ने साफ कर दिया कि लालू परिवार में राजनीतिक मतभेद अब भी बरकरार हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया
इस बीच राहुल गांधी पर चुनाव आयोग में बीजेपी की शिकायत को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया। खेड़ा ने कहा बीजेपी के पास बिहार चुनाव को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री खुद ‘मुजरा’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब ‘नाच’ शब्द से आपत्ति जता रहे हैं। यह उनकी दोहरी मानसिकता को दिखाता है।
सियासी बयानबाजी के बीच बढ़ा तनाव
महुआ से लेकर राघोपुर और दानापुर तक बिहार का चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। तेजस्वी यादव की महुआ जनसभा, रीतलाल यादव के घर छापेमारी और रोहिणी के विवादित बयानों ने राजनीतिक पारा और ऊपर चढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि महागठबंधन की ये रणनीति मतदाताओं को कितना प्रभावित करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

