पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है। एजाज ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी नई मतदाता सूची में तेजस्वी यादव के नाम के सामने जिस मकान संख्या 110 का उल्लेख है, उसी मकान में मंटू कुमार नामक व्यक्ति का नाम भी दर्ज है, जो स्पष्ट रूप से एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

काम सुनियोजित तरीके से हुआ

प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता और अन्य पारिवारिक सदस्य तो उसी मकान नंबर पर दर्ज हैं, लेकिन तेजस्वी जी का नाम उसमें नहीं दिखाना और बाद में जोड़ देना यह बताता है कि यह काम सुनियोजित तरीके से हुआ है।

यह रिश्ता क्या कहलाता है?

उन्होंने भाजपा-जदयू पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों की प्रवक्ताओं की ओर से चुनाव आयोग की पैरवी करना इस साजिश में उनकी संलिप्तता को जाहिर करता है। एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा यह रिश्ता क्या कहलाता है?

छेड़छाड़ की जा सकती है

RJD प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जब तेजस्वी यादव जैसे नेता के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ की जा सकती है, तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की अवहेलना का आरोप भी लगाया।

निष्पक्ष समीक्षा की जाए

एजाज ने कहा कि एसआईआर के तहत सभी परिवार के सदस्यों को एक साथ रखने की बात सुप्रीम कोर्ट में कही गई थी, लेकिन तेजस्वी जी को परिवार से अलग कर देना आयोग की मंशा पर सवाल खड़े करता है। RJD प्रवक्ता ने यह मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और आयोग की कार्यशैली की निष्पक्ष समीक्षा की जाए।