कुंदन कुमार/पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी माहौल के बीच बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों देने का फैसला लिया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह वादा सिर्फ चुनावी घोषणा नहीं0बल्कि ठोस योजना का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सत्ता में आने पर बेरोजगारी दर को ऐतिहासिक रूप से कम करेगा और सरकारी विभागों में खाली पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रोजगार देने की दिशा में ऐतिहासिक होगा
तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो सत्ता संभालने के बीस दिन के भीतर अधिनियम लाकर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम बिहार में बेरोजगारी खत्म करने और युवाओं को स्थायी रोजगार देने की दिशा में ऐतिहासिक होगा।
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर गतिरोध
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक राजद (RJD) तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस और वाम दलों के बीच इस पर पूर्ण सहमति नहीं बनी है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीट बंटवारे और नेतृत्व दोनों पर सामूहिक चर्चा के बाद ही फैसला होगा। पार्टी का तर्क है कि गठबंधन में बराबरी के सम्मान के साथ निर्णय होने चाहिए, किसी एक दल का वर्चस्व नहीं चलेगा। दूसरी ओर राजद का दावा है कि जनता तेजस्वी यादव को ही विकल्प के रूप में देख रही है और उन्हें सीएम फेस घोषित करना स्वाभाविक है।
वहीं सीटों के बंटवारे पर भी कई सीटों को लेकर खींचतान जारी है। महागठबंधन की आगामी बैठक में इस मसले पर अंतिम रूप देने की कोशिश की जाएगी।
सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय’ पर फोकस
तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में कहा कि महागठबंधन अब सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास का स्पष्ट विजन उनके पास है और उन्होंने सत्रह महीने की सरकार में जो वादे किए थे उन्हें पूरा भी किया। तेजस्वी ने कहा अब बिहार बदनाम नहीं, विकास और रोजगार के लिए जाना जाएगा।
एनडीए पर साधा निशाना
एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में एनडीए ने बिहार को सिर्फ असुरक्षा और बेरोजगारी दी जबकि महागठबंधन लोगों को सम्मान और खुशी देगा। तेजस्वी ने कहा हम ठगने का नहीं काम करने का काम करेंगे। हमारी घोषणाएं सिर्फ बातें नहीं, ठोस योजनाएं हैं जिन्हें हम पूरा करेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार में ‘भूंजा पार्टी’ की राजनीति खत्म होगी, और आने वाली सरकार हर नागरिक को साथ लेकर चलेगी।
इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें