कुंदन कुमार, पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (12 अप्रैल) को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिहार में शराबबंदी कानून पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि, सरकार और पुलिस मिलकर बिहार में शराब की तस्करी करा रहे हैं.
’40 हजार करोड़ की चल रही इकॉनमी’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, शराबबंदी कानून के आड़ में चालीस हजार करोड़ का इकॉनमी चल रही है, जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, शराबबंदी कानून के तहत लाखों गरीब लोगों को लगातार सरकार जेल भेज रही है. गरीब प्रताड़ित हो रहे हैं और आराम से पुलिस प्रशासन के लोग शराब की तस्करी करा रहे हैं.
‘बड़े आदमी पर लागू नहीं है ये कानून’
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि, अभी तक सिर्फ और सिर्फ गरीब अतिपिछड़ा आदिवासी दलित ही सबसे जायदा शराबबंदी कानून के तहत जेल गए हैं या सजा हुई है. किसी बड़े आदमी के लोगों पर लगता है यह कानून लागू नहीं है. उन्होंने साफ साफ कहा कि, सरकार आज तक शराबबंदी कानून को विफल करने में लगे बड़े अधिकारी पर कोई कारवाई नहीं की है. इसका मतलब साफ है की उनकी मंशा क्या है? ये सभी जानते है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें