कुंदन कुमार, पटना। सूत्र को मूत्र बताने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. सत्ता पक्ष के नेता उनके इस बयान को लेकर उनपर लगातार हमलावर हैं. वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने सूत्र को मूत्र बताने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बयान दिया है.

मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी कौन होता है? सवाल उठाने वाला बीजेपी कभी गरीबी और बेरोजगारी, रोजगार के बारे में बात नहीं करता है. शिक्षा, चिकित्सा के बारे में बात नहीं करता इसमें गलत क्या है जो भी सूत्र थे उनका न्यूज़ क्या आ रहा है हर बार खंडन करना पड़ता है हर बार माफी मांगना पड़ता है जो झूठा अफवाह फैलता है वह मूत्र के बराबर वेस्टेज है.

तो वह मूत्र ही है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि, कई भाजपा के नेता और बाबा लोग जो कहते हैं मूत्र पीजिए तो क्या वह शुद्ध का काम है? हमको लगता है कि मुद्दे की बात करें तो बेहतर होगा, बिना किसी सच्चाई के सूत्र के हवाले से अफवाह फैला रहा है, तो वह मूत्र ही है.

लॉ एंड ऑर्डर के मामले को लेकर तेजस्वी ने कहा कि क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है. बिहार में प्रधानमंत्री को चश्मा हटाकर देखना चाहिए. टेलीप्रॉन्पटर को छोड़कर अपनी बातों को रखना चाहिए. भयावक स्थित है. उन्होंने कहा कि, बिहार में शिक्षक, डॉक्टर, वकील साहब की हत्या हो रही है. छोटी बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहा है. कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है? बिहार में भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है.

अपराधी सम्राट और विजय हो चुके हैं- तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री है. बिहार वोट मांगने के लिए आते हैं, तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि नहीं बिहार के जनता की सुरक्षा की, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है, उनसे बिहार संभाल नहीं रहा है, रिमोट कंट्रोल से प्रधानमंत्री बिहार को संभाल रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, बिहार में अपराधी सम्राट बन चुके हैं और विजय हो चुके हैं. भाजपा रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है. यहां के अपराधी सम्राट हो चुके हैं और विजय हो चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा हो चिराग पासवान हो सब लोग लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो वो मजबूरी है उनका उठाना पड़ रहा है. की स्थिति वाकई में बत से बत्तर हो चुका है. मुख्यमंत्री के उम्र का पड़ाव आ चुका है, भूंजा पार्टी वाले लोग सरकार चला रहे हैं, जितना फायदा उठाना है उठा ले.

ये भी पढ़ें- बिहार में SIR पर बवाल, राजद नेता मनोज झा का बड़ा बयान, अमित शाह को घेरा