
CM Nitish News: पटना के पाटलिपुत्र इनडोर खेल परिसर में आज गुरुवार (20 मार्च) से सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का शुरुआत हुआ है. सीएम नीतीश ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का शुभारंभ किया. इस दौरान जब राष्ट्रीय गान बज रहा था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हंसते हुए नजर आ रहे थे. उनपर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लग रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम का वीडियो शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है.
तेजस्वी ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि, कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा. मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का.
तेजस्वी ने आगे लिखा कि, आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.
राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान- लालू यादव
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने पर अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने एक्स पर सीएम नीतीश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?’
राजद विधायक ने नीतीश को बताया बीमार
वहीं, राजद विधायक और तेजस्वी के करीबी भाई बीरेंद्र ने सीएम नीतीश को बीमार बताया. उन्होंने कहा कि, कई तरह का सप्लाई करके नीतीश जी का तबियत खराब कर दिया है सब, देश और बिहार को लूट लिया मिलकर हुस्न वालों ने, उजला-उजला बाल और उजला दाढ़ी वालों ने, ये पब्लिक है.. सब जानती है.
सीएम नीतीश का वीडियो वायरल
दरअसल राष्ट्रगान के दौरान जहां मंच पर मौजूद सभी लोग सावधान मोड में खड़ा होकर राष्ट्रगान गा रहे थे. ठीक उसी समय नीतीश कुमार हंस रहे थे औऱ बीच-बीच में लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पास में खड़े अधिकारी से बात करने की कोशिश भी कर रहे हैं. अधिकारी उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास करता है, लेकिन सीएम अपनी धुन में मगन थे. विपक्ष मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्र गान के दौरान किए जा रहे एक्टिविटी पर लगातार तंज कस रहा है. अधिकारी के साथ बात करते मुख्यमंत्री का वीडियो वायरल है.
ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश के बस की बात नहीं’, सदन के बाहर राजद विधायकों का प्रदर्शन, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें