पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सीमांचल की सियासत में शुक्रवार को बड़ा नजारा देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पप्पू यादव एक ही मंच पर दिखे। धमदाहा हाई स्कूल मैदान में हुई इस रैली ने न सिर्फ इलाके की सियासी तस्वीर को गर्माया बल्कि महागठबंधन की एकजुटता का मजबूत संदेश भी दिया।

लेसी सिंह पर बिना नाम लिए तेजस्वी का तीखा वार

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने धमदाहा से RJD प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और कसबा से कांग्रेस समर्थित इरफान आलम के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक और मंत्री लेसी सिंह पर बिना नाम लिए करारा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा धमदाहा में राशन चोर घूम रहा है अब जनता को इनसे बदला लेना है। यह चुनाव मुनाफाखोरों और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का वक्त है। सभा में उनके इस बयान पर जमकर तालियां बजीं।

महागठबंधन की सरकार बनी तो ये होंगी पहली तीन घोषणाएं

तेजस्वी यादव ने जनता से वादा किया कि अगर 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी प्राथमिकता गरीबों किसानों और युवाओं के लिए काम करना होगी।
उन्होंने तीन बड़े ऐलान किए –
जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है वहां एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹20,000 भेजे जाएंगे।
किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बिजली फ्री की जाएगी।

हेलिकॉप्टर बनाम ट्रैक्टर की लड़ाई का नारा

तेजस्वी ने चुनावी सभाओं में खर्च और साधनों को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा आज मेरी 18 सभाएं हैं और ये लड़ाई हेलिकॉप्टर बनाम ट्रैक्टर की है। बीजेपी के पास 30-30 हेलिकॉप्टर हैं जबकि हम जनता के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जनता ने बदलाव के लिए एकतरफा मतदान किया है और अब सीमांचल की बारी है।

सीमांचल की बदहाली पर तेजस्वी का हमला

कसबा के गढ़बनैली ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम के समर्थन में सभा करते हुए तेजस्वी यादव ने सीमांचल के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि यह इलाका गरीबी, पलायन और बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहाँ न अस्पताल की पर्याप्त व्यवस्था है न अच्छी शिक्षा। तेजस्वी ने कहा जनता ने मौजूदा सरकार को 20 साल दिए अब महागठबंधन को एक मौका दीजिए हम सीमांचल की तस्वीर बदल देंगे।