कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर आज बुधवार (30 जुलाई) को महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला और कई बड़े ऐलान किए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, रक्षाबंधन के बाद महागठबंधन राज्यभर में व्यापक अभियान शुरू करेगा। वे खुद 9 प्रमंडलों में रैली करेंगे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार पलायन, बेरोजगारी, अपराध और शिक्षा के क्षेत्र में बुरी स्थिति में है।
‘एक इंजन भ्रष्टाचार तो दूसरा इंजन अपराध में लगा’
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि, बिहार सरकार ने ₹70,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा, एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा इंजन अपराध में लगा है। यह दोहरे इंजन की नहीं, दोहरे घोटाले की सरकार है।
तेजस्वी ने सरकार को नकल्ची सरकार” बताते हुए कहा कि जो मुद्दे वे उठाते हैं, उन्हीं पर सरकार को बाद में काम करना पड़ता है। उन्होंने 2500 महिला प्रतिनिधियों को भी आंदोलन से जोड़ने की बात कही। तेजस्वी ने कहा, रैली की तारीख और रूट की घोषणा जल्द की जाएगी। अगस्त को क्रांति का महीना बताते हुए कहा कि, अब जनता के बीच जाकर सरकार को घेरने का वक्त आ गया है।
यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, बिहार की जनता के अधिकार को लेकर या जिस प्रकार से वोटर के नाम को काटा जा रहा है, इन बिंदुओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि, हम जनता के बीच जाकर अपने हर मुद्दे को स्पष्ट रखेंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे है। हम इन सभी मुद्दों को साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें- क्या बिहारी होना एक अभिशाप है? मदद मांगने पर CM नीतीश के सांसद ने पूरे बिहारी समाज को दी गाली, AUDIO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें