Tejashwi Yadav News: मोतिहारी में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। बताया जा रहा है कि यह टिप्पणी एक भाजपा नेता विनय साह की ओर से की गई, जिन्होंने खुद को प्रधानमंत्री की जाति से जोड़ते हुए तुषार गांधी को कथित रूप से अपमानित किया।
तुषार गांधी से मांगी सार्वजनिक माफी
इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरा खेद जताते हुए तुषार गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “परम पूजनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और उनके विचारों एवं दर्शन का अनुयायी होने एवं देश की आजादी में उनके योगदान, समर्पण, त्याग व बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए मैं समस्त बिहारवासियों की ओर से श्री तुषार गांधी जी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं। आशा है वो हमें माफ कर देंगे।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी जी की कर्मभूमि मोतिहारी में उनके परपोते के साथ ऐसा व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने इस घटनाक्रम को बिहार की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे पूरे राज्य का अपमान हुआ है।
BLO के घूस लेने का वीडियो किया शेयर
इस मुद्दे के साथ-साथ तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भी सवला उठाया है। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लगे एक BLO के घूस मांगने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अब बिहार में आपका वोट जोड़ने के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है। एक वोट जोड़ने का 40₹! 20 वर्षों की NDA सरकार में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि बिना 500₹ लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे, काम तो भूल ही जाएं।
तेजस्वी ने आगे लिखा कि, मैंने प्रथम दिन ही कहा था कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में मांगे गए दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है। अगर सरकारी कार्यालय जायेंगे तो बिना रिश्वत लिए अधिकारी आवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनायेंगे ही नहीं। चुनाव आयोग ने मखौल बना दिया है। BLO भी जानते है कि चुनाव आयोग ने किनका नाम काटना है यह पूर्व निर्धारित है, बाक़ी सब चुनाव आयोग ढकोसला कर रहा है। आपको बता दें यह वायरल वीडियो गयाजी जिले का है।
ये भी पढ़ें- बंद..बंद…बंद, PM मोदी के मोतिहारी दौरे को लेकर DM ने लिया यह बड़ा फैसला, 18 जुलाई को होगा प्रधानमंत्री का आगमन
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें