पटना। बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। नवरात्र के पावन अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें मां दुर्गा का स्वरूप बताया और भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। तेजस्वी यादव ने कहा मैं बिहार की हर माता और बहन से आग्रह करता हूं कि आप दुर्गा बनें और राज्य से भ्रष्टाचार और अपराध का विनाश करें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों की सरकार से जनता थक चुकी है और अब बदलाव का वक्त आ गया है।
अब थके हुए मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को अब थके हुए और असमर्थ नेतृत्व की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक नई सोच और नई ऊर्जा की आवश्यकता है और वह ऊर्जा बिहार की जनता विशेषकर महिलाओं और युवाओं में है।
नीतीश जी अब थरथराते हुए नौकरी देने की बात कर रहे हैं
तेजस्वी यादव के संबोधन से पहले राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा गया। राजद ने कहा कि जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी का वादा किया था तब नीतीश कुमार ने उस पर तंज कसते हुए इसे झूठा करार दिया था। राजद ने कहा अब वही थके हुए सीएम कह रहे हैं कि हम इतना रोजगार देंगे इतना नौकरी देंगे। क्या ये वही नीतीश कुमार नहीं हैं जिन्होंने दूसरे के पिता (लालू यादव) पर अमर्यादित टिप्पणी की थी? अब पैसा कहां से लाएंगे?
17 महीने में 5 लाख नौकरी दी
राजद ने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने महज 17 महीनों में 5 लाख से ज्यादा नौकरियां देकर यह साबित कर दिया कि वह युवाओं के लिए कुछ करने का माद्दा रखते हैं। पार्टी ने सवाल किया कि जब तेजस्वी ये कर सकते हैं तो 20 साल से सत्ता में बैठे नीतीश कुमार अब तक क्यों नहीं कर पाए? राजद ने कहा बिहार की जनता जान चुकी है कि अब नौकरी और रोजगार की राजनीति सिर्फ तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। नीतीश कुमार अब जनता को सिर्फ झूठ परोस रहे हैं।
कुर्सी से चिपके रहना ही उद्देश्य बन गया है नीतीश का
राजद ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक पारी के अंत में सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं और इसके लिए वे कुछ भी बोल सकते हैं। पार्टी ने कहा कि अब उनके किसी वादे पर विश्वास करना खुद को धोखा देना होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें