कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों गर्माहट लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग SIR (Special Summary Revision) से जुड़े मुद्दों पर अड़ियल रवैया अपना रहा है और यह रवैया लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है।

अधिकार को कुचलने की घिनौनी साजिश

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता की आवाज और उनके वोट देने के अधिकार को कुचलने की घिनौनी साज़िश की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बिहार ऐसी नाइंसाफी देखकर चुप रहेगा? तेजस्वी ने साफ किया कि अन्याय के खिलाफ वह और उनकी पार्टी एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं, बल्कि डटकर लड़ाई लड़ेंगे और जनता के अधिकार की रक्षा करेंगे।

मजबूती और शिद्दत के साथ लड़ी जाएगी

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आज लोगों से उनकी सबसे बुनियादी आजादी, यानी वोट डालने और सरकार चुनने का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकार की लड़ाई पूरी मजबूती और शिद्दत के साथ लड़ी जाएगी।

वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की जाएगी

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि इस अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज़ को मुखर करने और न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि अब यह बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बन चुकी है।

इस संघर्ष में हमारे साथ खड़ी होगी

तेजस्वी ने कहा वोटर अधिकार यात्रा अब जन-जन का जयघोष बन गई है। यह आंदोलन केवल बिहार की 14 करोड़ जनता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से इस संघर्ष में हमारे साथ खड़ी होगी।

सियासत में नया मोड़ आ सकता है

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बयान और यात्रा की घोषणा से आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में नया मोड़ आ सकता है। महागठबंधन इसे जनता से सीधा जुड़ाव बनाने का अवसर मान रहा है,वहीं बीजेपी और एनडीए इसे सिर्फ एक राजनीतिक दिखावा करार दे रहे हैं।

जनता के बीच कितना असर छोड़ पाती है यात्रा

हालांकि, इतना तय है कि तेजस्वी यादव की इस घोषणा ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है। अब देखना होगा कि “वोटर अधिकार यात्रा” जनता के बीच कितना असर छोड़ पाती है और क्या यह विपक्ष की रणनीति को मजबूत बना पाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें