Tejashwi Yadav News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों को रफ्तार देने में जुटे हुए हैं. पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच राजद की ओर से लगातार पोस्टर वार भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से एक पोस्टर जारी करते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी ने शेयर किया पोस्टर

तेजस्वी ने सीएम नीतीश औऱ पीएम मोदी की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें दोनों नेता एक गाड़ी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. गाड़ी की कमान नीतीश के हाथ में हैं, जबकि पीएम मोदी उनके पीछे बैठे हुए है. साथ ही गाड़ी के पीछे कई बोरियां लदी हुई दिखाई गई हैं, जिसपर गरीबी, अशिक्षा, अपराध, पलायन, भ्रष्टाचार और नौकरशाही समेत कई चीजें लिखी गई हैं. साथ ही तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि, डबल इंजन की खटारा सरकार, बिहार के लिए एकदम बेकार.

बिहार और बिहारियों के लिए एकदम बेकार….

तेजस्वी ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 20 वर्षों की डबल इंजन खटारा सरकार, बिहार और बिहारियों के लिए एकदम बेकार! गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब तेजस्वी की ओर से ऐसे पोस्टर जारी कर बिहार की मौजूदा सरकार पर हमला बोला हो गया हो. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की तेजस्वी के इस पोस्टर पर बीजेपी और जदयू की ओर से क्या रिएक्शन सामने आता है.

ये भी पढ़ें- Niti Aayog Meeting: बैठक में नीतीश के शामिल होने पर RJD का निशाना, कहा- हाजिरी लगानी है और अपनी कुर्सी बचानी है