Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के राष्ट्रगान अपमान प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, बेहद अफसोस है, बिहार के लोगों का शर्म से माथा झुका हुआ है. वे केवल मुख्यमंत्री ही नहीं हैं बल्कि वे एक राज्य के लीडर हैं जो 14 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, जिस प्रकार से राष्ट्रगान का अपमान किया गया है वो बेहद निंदनीय है. दुखद है. पीड़ादायक है. बिहारी होने के नाते कोई भी आदमी अगर राष्ट्रगान का अपमान करे तो किसी को बदनाम नहीं करना चाहिए.

‘मुख्यमंत्री को दे देना चाहिए त्यागपत्र’

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव भी लेकर आए और सदन में उठकर उन्होंने बोला भी. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री का रवैया है कभी महिलाओं के बारे में कुछ टिप्पणी कर उन्हें अपमानित करते हैं तो कभी नौजवानों को अपमानित किया जाता है. कभी कहते हैं 10 सालों में दुनिया खत्म हो जाएगी, कभी राष्ट्रगान का अपमान करते हैं, उनकी स्थिति नाजुक है. मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. वे उम्र के उस पड़ाव पर आ गए हैं जहां 14 करोड़ बिहार वासियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. हमें लगता है मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए.

‘उनपर टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहते’

तेजस्वी ने कहा कि, बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल मौका दिया. उन्हें जो करना था उन्होंने किया. हम लगातार उनकी हरकतों को देख रहे हैं. हम उम्र में उनसे बहुत छोटे हैं. उन पर टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन हम नेता प्रतिपक्ष हैं तो हमें कहना पड़ता है. मुख्यमंत्री के वीडियो को देखकर सब उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष के लोग, इस बात को अपने दिल में दबा देते हैं. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य व्यक्ति नहीं हैं. वे प्रधानमंत्री के लाडले मुख्यमंत्री हैं.

कल पूर्णिया पहुंचे थे तेजस्वी यादव

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कल शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवीन नगर में युवा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का उद्घाटन किया. आरजेडी युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते ही सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए ये सभी बातें कही.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पहुंची कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा, युवाओं को संबोधित करेंगे कन्हैया कुमार